बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशितों ने शव के साथ थाना घेरा

रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र में मछली मारने के विवाद में एक नबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद लोगों ने शव के साथ थाने का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

minor dies in dispute over fishing in Rohtas
minor dies in dispute over fishing in Rohtas

By

Published : Sep 23, 2021, 5:00 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में मामूली विवाद (Minor Dispute) में एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या (Murder Of Minor) कर दी गई. ताजा मामला जिले के शिवसागर थाना (Sivasagar Police Station) क्षेत्र के मचवार गांव (Machwar Village) की है. यहां मछली मारने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोग ने दूसरे पक्ष के 15 वर्षीय नाबालिग को पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद लोगों ने शव के साथ थाने का घेराव कर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें -पानी के लिए सगे भाई ने बहाया खून, दोस्तों के साथ मिलकर की भाई की हत्या

मृतक की पहचान मचवार गांव निवासी शिवनंदन कहार के पुत्र अरविंद कहार के रूप में हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के एक तालाब में मछली मारने को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार को एक बार फिर मछली मारने को लेकर विवाद उठा. इस दौरान दो पक्षों के लोग आपस में ही भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. जिसमें अरविंद बुरी तरह से घायल हो गया.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मौत के बाद से लोगों में आक्रोश है. नाराज ग्रामीणों ने नाबालिग का शव लेकर थाना पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्ट के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा. साथ ही मामले में पुलिस बिंदुवार जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें -बेटी को जमीन देना चाहती थी सास, बहू ने पहुंचाया श्मशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details