बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OMG! लालू के लाल की फिसली जुबान, CM को बताया नीतीश कुमार यादव, फिर हंसने लगे.. देखे VIDEO

Tej Pratap Slip of Tongue बिहार के सीएम नीतीश कुमार तो नीतीश कुमार यादव कौन हैं? चौकने की जरूरत नहीं है. तेजप्रताप यादव ने एक कार्यक्रम में इसका खुलासा किया है. दरअसल रोहतास के एक कार्यक्रम में मंत्री तेजप्रताप ने गलती से CM का नाम नीतीश कुमार यादव ले लिया. जिसके बाद दर्शक जोर जोर से ठहाका लगाने लगे... देखें VIDEO

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 14, 2023, 6:57 PM IST

मंत्री तेजप्रताप यादव

पटनाःबिहार के CM नीतीश कुमार के नाम में यादव जुड़ते ही दर्शक ठहाका लगाने लगे. जिसपर मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि आपलोग हंस क्यों रहे हैं. कुछ बोलते नहीं है कि हंसने लगते हैं. अरे गलती से बोला गया है. हर बात में हंसना जरूरी है. जिसके बाद दर्शक और जोर से ठहाका लगाने लगे. जिसके बाद भी तेजप्रताप खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. दरअसल वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव रोहतास में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःBJP से राहत के लिए RJD के मंत्री कर रहे बयानबाजी? बोले उपेन्द्र - 'तेजस्वी की चुप्पी से यही संदेश'

अख्तियारपुर गांव पहुंचे मंत्रीः तेजप्रताप एक निजी विद्यालय के संस्थापक रामधारी सिंह के पुण्यतिथि के मौके पर करगहर के अख्तियारपुर गांव पहुंचे. जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि मंत्री अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से अख्तियारपुर गांव में पहुंचेय. उनके साथ खेल मंत्री जितेंद्र राय तथा श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम भी अख्तियारपुर गांव पहुंचे. इसी कार्यक्रम में भाषण के दैरान तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नीतीश कुमार यादव बता डाला.

डायवर्सिटी पार्क का जायजा लियाः कार्यक्रम के बाद उन्होंने रोहतास तथा कैमूर जिला के सीमा पर स्थित प्रस्तावित डायवर्सिटी पार्क का भी जायजा लिया. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के तमाम विभाग बेहतर तरीके से सामंजस्य बिठाकर काम कर रहे हैं. उनके पास वन मंत्रालय हैं. वन विभाग में जो भी बेहतर काम है, उनके द्वारा किया जा रहा है. साथ ही कहा कि कई विभागों में लगातार वैकेंसी भी आ रही है. जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. मंत्री ने अपने संबोधन में रामधारी सिंह को श्रद्धांजलि भी दी.

लालू के लाल की फिसली जुबानः इसी कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव की जुबान फिसल गयी. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के नाम के आगे 'यादव' लगा दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 'यादव' ने सभी मंत्रालय में अधिक से अधिक बहाली की बात कही है. अपना जवान फिसलता देख मंत्री ने फिर बात को दोहराया तथा कहा कि हम सभी एक ही हैं. सभी भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं. यादव-माधव-रघु-यदु, राम-कृष्ण के वंशज हैं. इतिहास बताता है कि हम सब एक हैं. यही कारण है कि सीएम नीतीश कुमार के नाम के आगे नीतीश कुमार 'यादव' टाइटल लग जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details