बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुनिया का सबसे ज्यादा शिकार होनेवाला जानवर रेंगता हुआ पहुंचा रोहतास

पहाड़ी की तलहटी में बसे चेनारी के हाटा गांव में एक किसान के खेत में पोंगालिन देखा गया. वन विभाग ने रेस्क्यू के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया.

स्तनधारी पोंगालिन

By

Published : Aug 21, 2019, 3:36 PM IST

रोहतासः जिले के पहाड़ी इलाके के गांव में दुर्लभ प्रजाति के स्तनधारी पोंगालिन इन दिनों देखी जा रही है. जिसे लोग बज्रकीट कह रहे हैं. यह अनोखा जीव पहाड़ी की तलहटी में बसे चेनारी के हाटा गांव में एक किसान के खेत में देखा गया. जिसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

स्तनधारी पोंगालिन

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर फिर से जंगल में छोड़ दिया. जानकार बताते है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी काफी कीमत है. चीन तथा थाईलैंड में इससे शक्तिवर्धक दवाएं बनाई जाती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी व्यापक तस्करी होती है. बताया जा रहा है कि चीन और थाइलैंड में पोंगालिन सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. साथ ही पूरी दुनिया में इसका शिकार सबसे ज्यादा होता है.

खेत में देखा गया स्तनधारी पोंगालिन

अंतरराष्ट्रीय बाजार में है मांग
भारत में 20 से 25 हजार में तस्कर इसे बेच देते हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 से 12 लाख है. रोहतास वन प्रमंडल के डीएफओ ने बताया कि यह एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है, जो इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता है. ये ज्यादातर जमीन के अंदर गड्ढे खोदकर रहता है और रात में घूमता है. इस बज्रकिट को वन विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details