रोहतासःदुल्हन के चेहरे को नूर सा चमकाने वाला ब्यूटी पार्लर इन दिनों खुद बेनूर हो गया है. जिस ब्यूटी पार्लर में दुल्हन को सजाया जाता था, आज उसी ब्यूटी पार्लर में वीरानी छाई हुई है. क्योंकि लॉकडाउन के बाद भी शादियां रुकी हुई है. जिससे ब्यूटी पार्लर के व्यवसाय पर खासा असर पड़ा है. लग्न होने के बावजूद भी शादियां नहीं होने से ब्यूटी पार्लर में खामोशी साफ देखी जा सकती है.
जिला मुख्यालय स्थित सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर मौजूद इप्स ब्यूटी पार्लर के कर्मचारियों को इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. संचालिका प्रतिभा पाठक ने बताया कि लग्न के दिनों में कई दुल्हनों को सजा कर अच्छी कमाई होती थी. लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी शादियां नहीं हो रही है. जिससे ब्यूटी पार्लर में सजने वाली दुल्हन नहीं आ रही है. पार्लर में ग्राहकों के नहीं पहुंचने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
जमा पूंजी से घर चल रहा घर
ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कहा कि लग्न के समय में 25 से 30 हजार रुपये तक की कमाई एक दुल्हन को सजाने में होती थी. शादी विवाह में की गई कमाई साल भर तक उनका आसरा बनता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण शादियां रुक गई. हालाकि, अब लग्न होने के बावजूद ब्यूटी पार्लर में दुल्हन नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में जमा पूंजी से खाने को मजबूर हैं.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे संचालक
ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बताया कि पार्लर में दर्जन भर महिलाएं काम करती हैं जो अब बेरोजगार हो गई हैं. वहीं, अब इस हालात में सैलरी देने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया. ऐसे में छोटे बड़े व्यवसाय पर खासा असर पड़ा. इसकी चपेट में ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय भी आया है. जहां काम करने वाले कई कर्मी बेरोजगार हो चुके हैं.
ब्यूटी पार्लर में मसाज कराती ग्राहक