बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: JVL फैक्ट्री के मजदूरों ने सड़क पर उतरकर किया हंगामा, सरकार से मदद की आस

लॉकडाउन का व्यापक प्रभाव मजदूरों के जीवन पर पड़ा है. रोहतास में सैकड़ों मजदूरों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

मजदूरों ने किया हंगामा
मजदूरों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 23, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 3:12 PM IST

रोहतास: वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. लोगों के सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ा है. मजदूर और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है. इस समस्या को लेकर उनका गुस्सा अब दिखने लगा है.

रोहतास के डेहरी स्थित पहलेजा में जेबीएल वनस्पति फैक्ट्री के समापन में चले जाने के बाद कार्यरत 170 मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. मजदूरों को बकायदा नोटिस भी थमा दिया गया है. जिस कारण तकरीबन 500 परिवार सड़क पर आ गए हैं. बेरोजगार मजदूरों ने फैक्ट्री के गेट के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने अपना बकाया वेतन और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने फैक्ट्री गेट पर सरकार और प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना है कि पहले से ही वे लोग काफी कम वेतन पर काम कर रहे थे. अब बिना सूचना के अचानक फैक्ट्री बंद हो गई है. उन लोगों का पिछले 4 साल का इंक्रीमेंट बकाया है. साथ ही बोनस का भुगतान नहीं हुआ. अब अचानक फैक्ट्री को बंद कर दिया गया.

मजदूरों का विरोध प्रदर्शन

परिवार पालने में हो रही परेशानी
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन में जिस तरह से वे लोग बेरोजगार हो गए हैं ससे उनके और उनके परिवार के सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. ऐसे में वह कहां जाएंगे. इधर मजदूरों के पक्ष में जन अधिकार पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है. जाप नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण मजदूर बदहाल हैं. वह सड़क से संसद तक लड़ाई जारी रखेंगे.

Last Updated : Aug 25, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details