रोहतासःकोरोना से फैले संकट के समय में भी लगातार खबरों का संकलन करने के लिए बिक्रमगंज अनुमंडल के पत्रकारों का हौसला बढ़ाया गया. कोआथ नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने पत्रकारों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्हें सैनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्लब्स और गमछा भेंट की गई. इस मुश्किल वक्त में भी लोगों तक अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों का भी मनोबल बढ़ाया गया.
पत्रकारों को किया गया सम्मानित, संकट के समय में मीडिया के योगदान को सराहा
कोरोना वायरस से फैली महामारी के इस दौर में भी जिम्मेदारी के काम करने के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हें सैनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्लब्स और गमछा भेंट की गई.
'पत्रकारों के योगदान को नहीं कर सकते नजरअंदाज'
मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी की इस घड़ी में पत्रकार और हॉकर बंधु अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. संकट के इस समय में जहां पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जी-जान से लगा है, वहीं समाचारों के संकलन के लिए पत्रकारों के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
पूरा देश लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए बिहार सहित पूरा देश लॉकडाउन है. सरकार और प्रशासन लोगों से लगातार अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. जिले में लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं. ऐसे में लोगों तक खबर पहुंचाने वाली मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. संकट की इस घड़ी में भी पत्रकार लगातार खबरों का संकलन कर रहे हैं.