बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: JDU सांसद ने PM आवास योजना के तहत लाभुकों के बीच बांटा जमीन का पट्टा

नासरीगंज प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय में सांसद महाबली सिंह ने प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के आधा दर्जन गांवों के दलित महादलित लोगों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को जमीन का पर्चा दिया.

Rohtas
Rohtas

By

Published : Jul 9, 2020, 10:56 PM IST

रोहतास: जिले के काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह ने नासरीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को जमीन का पर्चा वितरण किया. सांसद ने लगभग आधा दर्जन गांवों के दलित, महादलित लोगों के बीच जमीन का पर्चा बांटा. मौके पर उपस्थित लोगों को सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए सदा कृतसंकल्प है. भविष्य में भी इस योजना के तहत लाभुकों को लाभ देने का काम जारी रहेगा.

इस अवसर पर सांसद ने कोरोना संक्रमण को लेकर सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का प्रयोग करने के साथ साथ सतर्क रहने की अपील की. सांसद महाबली सिंह ने कहा कि कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन विधानसभा चुनाव तो होगा ही. इस बार के चुनाव में न कोई सभा और न ही कोई रैली होगी.

जमीन का पर्चा बांटते सांसद

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के सवाल पर घबड़ाते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. उन्होंने कहा कि जहां तक सोशल डिस्टेंसिंग की बात है तो मैं बार-बार सभी लोगो से इसके लिए आग्रह भी कर रहा था. लेकिन लोग इस बात को समझ नही रहे थे. हमें अपनी जान की सुरक्षा स्वंय ही करनी है. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनेगी. इसमे कोई फर्क नहीं है. बिहार के विकास के लिए, जनता की भलाई के लिए नीतीश कुमार ही लोगो की पहली पसंद है.

लाभुकों ने जाहिर की खुशी
वहीं सीओ श्यामपुर सुंदर राय ने इस अवसर पर सांसद का स्वागत बुके एवं अंगवस्त्र देकर किया. उन्होंने बताया कि पीएमएवाई के तहत प्रखण्ड के कैथी, मंगराव,बलियां, जमालपुर गांव के 9 चयनित लाभुकों को जमीन का पर्चा सांसद महोदय के द्वारा वितरीत किया गया है. जमीन का पर्चा प्राप्त करने के बाद सभी लाभुकों ने हर्ष व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details