बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: मानव श्रृंखला का मकसद हुआ पूरा, पर्यावरण को लेकर सजग हुए लोग

जय कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए जिले के लोगों ने एकता को दिखाया. लोग सुबह से ही मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए सड़कों पर उतरने लगे और कतारबद्ध हो अपने अपने क्षेत्र में खड़े हो गए.

मानव श्रृंखला रोहतास
मानव श्रृंखला रोहतास

By

Published : Jan 19, 2020, 11:08 PM IST

रोहतास: जल जीवन हरियाली समेत अन्य कई गंभीर सामाजिक मुद्दों को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई. इसमें लाखों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. आम लोगों के साथ बच्चे भी घर से बाहर निकले और श्रृंखला में हिस्सा लिया. इस मौके पर बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि इस आयोजन में जनता का पूरा सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि आयोजन का मकसद लोगों के बीच पर्यावरण को लेकर सजगता बढ़ाना था, जो पूरा हो गया.

'पूरे विश्व के लिए कार्य कर रहे हैं नीतीश कुमार'
मंत्री जय कुमार सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र दिनारा इलाके में मानव श्रृंखला कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि इस आयोजन के प्रणेता प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार हैं. यह आयोजन लोगों के बीच यह मैसेज देने में सफल रही है कि जीवन के लिए हरियाली तथा जल कितना अधिक महत्व रखता है. यही इस आयोजन का मकसद था. उन्होंने बताया कि सीएम विश्व के ऐसे पहले नेता है, जो पर्यावरण के लिए सोच रहे है. यह सरकार का एक सराहनीय कदम है.

मंत्री जय कुमार सिंह

'पर्यावरण को बचाने के लिए एक साथ आए लोग'
जय कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए जिले के लोगों ने एकता को दिखाया. लोग सुबह से ही मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए सड़कों पर उतरने लगे और कतारबद्ध हो अपने-अपने क्षेत्र में खड़े हो गए. एक-दूसरे का हाथ में हाथ थामे लोगों ने विश्व को पर्यावरण की रक्षा का मजबूत संकल्प दिखाया.

पेश है एक रिपोर्ट

नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना
नीतीश कुमार के लिए जल जीवन हरियाली एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदा स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज बंदी और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर श्रृंखला बनाई गई है. सरकार इसकी तैयारी में महीनों से जुटी हुई है. इस श्रृंखला के जरिए सरकार ने विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details