रोहतास: बिहार के (Theft in Rohtas) रोहतास में ऐतिहासिक धूप घड़ी चोरों ने चोरी कर ली. बीती रात डेहरी ऑन सोन के नगर थाना क्षेत्र स्थित एनीकट से धूप घड़ी के धातु प्लेट चोरी होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मामाले की गंभीरता को देखते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) खुद डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने, घटनास्थल का मुआयना किया तथा डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलवाया.
ये भी पढ़ें-आधुनिक युग में भी विष्णुपद मंदिर में स्थापित है धूप घड़ी, तीर्थयात्री होते हैं आकर्षित
बता दें कि सन 1871 में निर्मित धूप घड़ी के ब्लेड को बीती रात चोरों ने चुरा लिया जिसके बाद इलाके के लोगों की नाराजगी पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ देखने को मिल रही है. यहीं नहीं, लोगों ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पुलिस के आला अधिकारियों को टैग कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी की है. स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता समीर कुमार का कहना है कि, पिछले दिनों इस धूप घड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली.
पूरे मामले पर रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि यह पूरा परिसर सिंचाई विभाग के अधीन है और विभाग द्वारा 3 गार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है लेकिन रात्रि के समय कोई गार्ड नहीं था. इसी बीच रात के अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने ऐतिहासिक धूप घड़ी के धातु का ब्लेड चुरा लिया. एसपी ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. जल्द ही चोरी गए धातु के ब्लेड को बरामद कर लिया जाएगा तथा अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी.