रोहतास : बिहार के रोहतास में डेहरी से राजद विधायक के द्वारा हिन्दू देवी-देवता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ डिहरी में आज विभिन्न हिंदू संगठन लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जहां लोगों ने विधायक फते बहादुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंककर प्रदर्शन भी किया. कर रहे लोगों ने स्पष्ट रूप से विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगे, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा. वहीं लोगों ने थाने में आवेदन देकर विधायक के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें- RJD MLA के होटल से शराब की खाली बोतलों की बरामदगी का मामला, सफाई में पूछा- 'डेहरी में कैसे पहुंची शराब?'
जुलूस निकालकर आरजेडी एमएलए का विरोध: दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के नेता और डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह के खिलाफ गुरुवार को विभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला और उनका पुतला दहन किया. जुलूस निकाले जाने से पहले लोगों ने बैठक भी किया और सरकार तथा पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.
लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग: बता दें कि हनुमान मंदिर से लोगों का हुजूम दोपहर में जुलूस की शक्ल में राजद विधायक का पुतला उठाए अंबेडकर चौक, फिर कर्पूरी ठाकुर चौक पहुंचा. पुतले की पिटाई करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया. जुलूस में शामिल लोग विधायक के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
''विधायक ने सार्वजनिक रूप से एक सोची समझी साजिश के तहत जानबूझकर अपने राजनीतिक फायदे के लिए न केवल अपमान किया, बल्कि हिंदू समाज को बांटने एवं करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात करके, समाज के विभिन्न वर्गों के बीच द्वेष, वैमनस्य एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का अपराध किया गया है. जानबूझकर जातीय एवं धार्मिक उन्माद पैदा किया गया है. उन्हें तत्काल पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी करे''- अजय ओझा भाजपा नेता
मां दुर्गा पर की थी विवादित टिप्पणी : गौरतलब है कि दशहरा के मौके पर बक्सर जिले के बकसड़ा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक फते बहादुर सिंह द्वारा मां दुर्गा पर कथित टिप्पणी की गई थी. उन्होंने कहा था कि 'महिषासुर का वध नहीं हत्या की गई थी.' इसी से संबंधित वीडियो भी वायरल हो रहा है. लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जताते हुए आज सड़क पर उतर गए और विरोधस्वरूप उनका पुतला फूंका.