रोहतास:बिहार के रोहतास में आरपीएफ ने (RPF smuggler arrested in Rohtas) गांजा तस्करी के बड़े गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 18.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद गांजा की कीमत स्थानीय बाजार में 1 लाख 86 हजार बताई जा रही है.तस्कर को राजकीय रेल थाना को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस को यह सफलता जांच अभियान में मिली है. तस्कर की पहचान कर ली गई है. तस्कर रोहतास जिले के बिक्रमगंज के नटवार रोड निवासी हीरालाल शाह का पुत्र संजय प्रसाद है.
ये भी पढ़ें :Rohtas News: क्या बालू वाले ट्रक छोड़ने के लिए पैसे लेती है बिहार पुलिस?, VIDEO VIRAL
पुलिस चला रही है अभियान:रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि जांच के दौरान 18.6 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. रोहतास जिला सहित आसपास के इलाकों में गांजा की सप्लाई करने वाले तस्कर को आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम को नंदन कानन एक्सप्रेस के डेहरी पहुंचने के उपरांत गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. फिलहाल रेल पुलिस अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकने के साथ ही नार्कोस के तहत अभियान चला रही है.
रेल पुलिस को बड़ी सफलता :बिहार का ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन इन इनदिनों अपराधियों व तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है. यहां तस्कर ट्रेनों में नशे की खेप की तस्करी बड़े ही आराम से कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इसी को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. मादक पदार्थों के कारोबार करने वालों के नेटवर्क पर नजर रखी जा रही है.
पॉकेट में लपेटकर रखा हुआ गांजा : रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के उपरांत पुलिस ने एक पिट्ठू एवं दो हैंड बैग के साथ पानी की टंकी के पश्चिम ओर व्यक्ति को देखा तो वह संदिग्ध हालात में था और बचने की कोशिश कर रहा था. सुरक्षा अधिकारियों ने उसे रोका और जब जांच की तो पॉकेट में लपेटकर रखा हुआ गांजा बरामद हुआ.