बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण कानून को देशहित में लागू करना बेहद जरूरी: रामेश्वर चौरसिया

पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को देशहित में लागू करने की हिमायत की है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस पर सहमति बनाकर आगे आना चाहिए. साथ ही राज्य सरकारों को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसे लागू कराने की जरूरत है.

रामेश्वर चौरसिया
रामेश्वर चौरसिया

By

Published : Feb 25, 2021, 1:32 PM IST

रोहतासः बिहार मेंजनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर छिड़ी बहस के बीच पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि जनसंख्या विस्फोट किसी जाति या मजहब का मामला नहीं है. यह देश का मामला है और देशहित में इसे लागू करना बेहद जरूरी है.

पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से जनसंख्या विस्फोट हो रहा है. ऐसे में लोगों तक मूलभूत सुविधाएं भी पहुंचने में मुश्किल हो रही है. दुनिया के कई देशों ने इस पर नियंत्रण स्थापित किया है.

बयान देते पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया

ये भी पढ़ेंःपटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा

'अगर भारत की सरकार और यहां के लोग जनसंख्या विस्फोट को रोकने में सफल होंगे तो भारत का विकास बहुत तेजी से होगा. यह विवाद का नहीं समाधान का विषय है और इस पर सभी को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है'- रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक

रामेश्वर चौरसिया व अन्य

रामेश्वर चौरसिया ने ये भी कहा कि खासकर राजनीतिक दलों को इस पर सहमति बनाकर आगे आना चाहिए. तमाम राज्य सरकारों को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसे लागू कराने की जरूरत है. ताकि भारत का विकास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details