बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में संदिग्ध मौत पर बोले चौरसिया- नीतीश सरकार से शराबबंदी नहीं संभल रही तो कर दें सरेंडर

बेतिया में संदिग्ध परिस्थितियों में 16 लोगों की मौत के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि शराबबंदी सरकार से नहीं संभल रही है तो सरेंडर कर देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

Former MLA Rameshwar Chaurasia
Former MLA Rameshwar Chaurasia

By

Published : Jul 16, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:17 PM IST

रोहतास: बिहार के बेतिया (Bettiah In Bihar) में संदिग्ध परिस्थितियों में सोलहलोगों की मौत (Suspected Death) होने के बाद पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर विपक्षी दलों ने सवाला उठाना शुरू कर दिया है. इसी बीच नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया (Rameshwar Chaurasia) ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार फेल है.

यह भी पढ़ें -बेतिया में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, क्या शराब ने ले ली जान?

पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिले में प्रतिदिन एक ट्रक से अधिक शराब पकड़ी जा रही हैं. तो आखिर शराब आता कहां से है? शराब की बरामदगी का मतलब है कि शराब प्रदेश में आ रहे हैं और लोग पी भी रहे हैं. ऐसे में साफ है पुलिस प्रशासन की शराब माफिया से मिलीभगत है. जिसका नतीजा है कि बिहार में शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अब जब बेतिया में 2 दिनों में 8 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई, तो नीतीश कुमार को ऐसे मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए और जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर शराबबंदी सरकार से संभल नहीं रही है, तो इसे सरेंडर करने की जरूरत है.

आपको बताते चलें कि आठ संदिग्ध मौतों की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की तफ्तीश करते हुए इनमें से 2 लोगों की बीमारी से मौत होने की पुष्टि की है. वहीं 6 लोगों की मौतें अब भी संदिग्ध ही हैं.

यह भी पढ़ें -

बेतिया में 8 संदिग्ध मौत: DM बोले- 2 लोग बीमारी से मरे, 6 अब भी संदिग्ध, एक बीमार ने पी है शराब

बेतिया 8 संदिग्ध मौत मामला: RJD ने कहा- जहरीली शराब से ही गई जान, सरकार पर हो मुकदमा

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details