रोहतास: बिहार के बेतिया (Bettiah In Bihar) में संदिग्ध परिस्थितियों में सोलहलोगों की मौत (Suspected Death) होने के बाद पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर विपक्षी दलों ने सवाला उठाना शुरू कर दिया है. इसी बीच नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया (Rameshwar Chaurasia) ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार फेल है.
यह भी पढ़ें -बेतिया में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, क्या शराब ने ले ली जान?
पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिले में प्रतिदिन एक ट्रक से अधिक शराब पकड़ी जा रही हैं. तो आखिर शराब आता कहां से है? शराब की बरामदगी का मतलब है कि शराब प्रदेश में आ रहे हैं और लोग पी भी रहे हैं. ऐसे में साफ है पुलिस प्रशासन की शराब माफिया से मिलीभगत है. जिसका नतीजा है कि बिहार में शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है.
उन्होंने कहा कि अब जब बेतिया में 2 दिनों में 8 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई, तो नीतीश कुमार को ऐसे मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए और जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर शराबबंदी सरकार से संभल नहीं रही है, तो इसे सरेंडर करने की जरूरत है.