रोहतास:जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही वनों की कटाई पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग ने अब कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने एक व्यक्ति के घर से शीशम की लकड़ी को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद वन विभाग की ओर से कैमूर पहाड़ी के जंगलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
वन विभाग ने शीशम की लकड़ी को किया जब्त, एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रोहतास में वन विभाग की टीम ने शीशम की लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
शीशम की लकड़ी जब्त
वन क्षेत्र अधिकारी सत्येंद्र शर्मा ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर तिलौथू स्थित ललन मुसहर के घर के पास की गली से सात शीशम का गट्टा बरामद किया गया है. वन विभाग की टीम ने ललन मुसहर को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये शीशम की लकड़ियां जरहां गांव स्थित सोन तट के जंगलों से काटी गई थी. विभाग के इस कार्रवाई से अवैध ढंग से पेड़ों की कटाई करने वालों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक लकड़ी माफियाओं की ओर से कई दिनों से सोन तट के किनारे लगे पेड़ों की कटाई की जा रही है.
लकड़ी तस्करों पर कसा जा रहा शिकंजा
बता दें कि तिलौथू के कई गांव कैमूर पहाड़ी के गोद में बसे हुए हैं. ऐसे में रोहतास जिले में लगातार कैमूर पहाड़ी के जंगलों से वनों की कटाई की खबर विभाग को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जाहिर है रोहतास वन प्रमंडल की ओर से लगातार जल जीवन हरियाली योजना को बढ़ावा देने के मकसद से जिलों में सस्ते मूल्य पर पौधे बेचे जा रहे हैं ताकि वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सके.