रोहतास: पिछले सप्ताह रोहतास में फर्जी पैथोलॉजी को लेकर ईटीवी भारत ने 'पैथोलॉजी का फर्जीवाड़ा' के नाम से खबर को प्रमुखता से चलाई थी. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और तीन फर्जी पैथोलॉजी सेंटर को सीज कर दिया. वहीं, एक क्लीनिक के डॉ दंपति पर एफआईआर की तैयारी में भी जुटी है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेहरी के जक्खी बीघा सहित कई इलाकों में छापेमारी कर दो फर्जी जांच घरों और एक मेडिकल शॉप को सील कर दिया. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद फर्जी पैथोलॉजी सहित फर्जी रूप से क्लिनिक चलाने वालों में हड़कंप मच गया है.
रोहतास में फर्जी पैथोलॉजी सेंटर को किया सील 'किसी कीमत पर फर्जीवाड़ा नहीं चलने देंगे'
जांच टीम में शामिल डॉ संजीव की माने तो शहर में फर्जी पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें अंकुर मेडिकल, हॉस्पिटो लैब और भारत x-ray को सील किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्ता क्लिनिक भी फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था. क्लिनिक संचालक डॉ दम्पति पर एफआईआर की तैयारी की जा रही है, किसी भी कीमत पर फर्जीवाड़ा चलने नहीं देंगे.
गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने एक युवक के दो अलग-अलग जांच घर द्वारा अलग-अलग ब्लड ग्रुप बताने पर खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और आज यह कार्रवाई हुई.