बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चे की मौत के बाद 11 साल से स्कूल बंद, रोहतास DM का आदेश- दोबारा से शुरू करें पठन-पाठन

DM Inspected School In Rohtas: रोहतास में सालों से बंद पड़े सरकारी स्कूल के खुलने की उम्मीद जगी है. रोहतास डीएम ने इसको लेकर बंद सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उस स्कूल को फिर से खोलने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में बंद सरकारी स्कूल को खोलने का निर्देश
रोहतास में बंद सरकारी स्कूल को खोलने का निर्देश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 1:50 PM IST

देखें वीडियो

रोहतास:बिहार के रोहतास में बंद सरकारी स्कूल को खोलने का निर्देश दिया गया है. रोहतास डीएम नवीन कुमार ने जिला मुख्यालय सासाराम में 11 सालों से बंद हजारीमल रुंगटा विद्यालय को खोलने का निर्देश दिया है. डीएम स्कूल को फिर से खुलवाने के लिए निरीक्षण भी किया.

डीएम ने बंद स्कूल का किया निरीक्षण:निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. दअरसल हजारीमल रुंगटा विद्यालय एक हादसे के बाद पिछले 11 सालों से बंद था. ऐसे में रोहतास डीएम नवीन कुमार ने एक दशक से अधिक समय से बंद पड़े इस विद्यालय का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बंद होने के वजह की जानकारी ली.

बच्चे की मौत के बाद स्कूल में लटका ताला: इस बाबत स्थानीय महिला ने डीएम को बताया कि 'साल 2013 में जर्जर स्कूल का ढांचा गिरने से दो बच्चे दब गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी. वहीं दूसरे बच्चे का इलाज किया गया था. बिल्डिंग में एक बच्चे की मौत हो गई थी, वहीं दूसरे बच्चे का इलाज किया गया. इस घटना के बाद से ही स्कूल को बंद कर दिया गया.'

बंद स्कूल को शुरू करने का निर्देश:निरीक्षण के उपरांत डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को निर्देश दिया कि हजारीमल रुंगटा विद्यालय के नए भवन को बनाने एवं विद्यालय को फिर से शुरू करने में आ रही तकनीकी बाधाओ को जल्द से जल्द दूर किया जाए. साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अगर कोई एनओसी लेना है तो उसके लिए भी प्रयास किए जाए, ताकि जल्द से जल्द बंद पड़े विद्यालय को नया भवन मिल सके एवं पठन-पाठन शुरू हो सके.

"वर्ष 2013 में जर्जर मकान का ढांचा गिर जाने से उसमें दब कर एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद इस विद्यालय के भवन को परित्यक्त घोषित कर बंद कर दिया गया था. इस विद्यालय को बगल के उच्च विद्यालय चौखंडी पथ में मॉर्निंग शिफ्ट में संचालन किया जा रहा था. जल्द ही पुनः खुलवाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं."- नवीन कुमार, डीएम

पढ़ें:सरकारी स्कूल में 6ठी क्लास के छात्र के ऊपर गिरी टॉयलेट की दीवार, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details