रोहतास:बिहार के रोहतास में बंद सरकारी स्कूल को खोलने का निर्देश दिया गया है. रोहतास डीएम नवीन कुमार ने जिला मुख्यालय सासाराम में 11 सालों से बंद हजारीमल रुंगटा विद्यालय को खोलने का निर्देश दिया है. डीएम स्कूल को फिर से खुलवाने के लिए निरीक्षण भी किया.
डीएम ने बंद स्कूल का किया निरीक्षण:निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. दअरसल हजारीमल रुंगटा विद्यालय एक हादसे के बाद पिछले 11 सालों से बंद था. ऐसे में रोहतास डीएम नवीन कुमार ने एक दशक से अधिक समय से बंद पड़े इस विद्यालय का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बंद होने के वजह की जानकारी ली.
बच्चे की मौत के बाद स्कूल में लटका ताला: इस बाबत स्थानीय महिला ने डीएम को बताया कि 'साल 2013 में जर्जर स्कूल का ढांचा गिरने से दो बच्चे दब गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी. वहीं दूसरे बच्चे का इलाज किया गया था. बिल्डिंग में एक बच्चे की मौत हो गई थी, वहीं दूसरे बच्चे का इलाज किया गया. इस घटना के बाद से ही स्कूल को बंद कर दिया गया.'