रोहतास में तिलेश्वर महादेव मंदिर रोहतास: बिहार के रोहतास में सावन की पहली सोमवारी को लेकर आज जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में खासकर महिलाए बड़ी संख्या में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक को लेकर मंदिर पहुंच रही है. महादेव के शिवलिंग पर भक्त बड़ी संख्या में बेलपत्र और धतूर के फूल अर्पित कर रहे हैं.
पढ़ें-Sawan 2023: गया में लगनौती महादेव से कुंवारे लोग मांगती है शादी की मन्नत, दिल्ली-मुंबई से भी पहुंचते हैं भक्त
तिल-तिल बढ़ते हैं महादेव: दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया में प्रसिद्ध प्राचीन तिलेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. ऐसी मान्यता है कि यहां का शिवलिंग प्रत्येक वर्ष तिल-तिल बढ़ता जाता है. महादेव की पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. लोग पूजा-अर्चना के साथ ही अपनी मन्नत भी भोलेनाथ के सामने रख रहे हैं.
सावन में विशेष पूजा-अर्चना: सावन के पहले सोमवार को लेकर तकिया में स्थित तिलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है. यह सासाराम का सबसे प्राचीन शिव मंदिर बताया जाता है. जहां वर्षों से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. वैसे तो सालों भर यहां भक्तों का ताता लगा रहता है लेकिन सावन में विशेष पूजा-अर्चना होती है. जिसे लेकर श्रद्धालुओं ने काफी उल्लास देखने को मिलता है.
पूरी होती है सभी मन्नत: बता दें कि इस बार सावन 2 महीने का है तो विशेष रूप से लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. प्रत्येक वर्ष यहां भगवान शंकर से जुड़े यज्ञ का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें दूर-दूर से साधु-संत पहुंचते हैं. पूजा करने आई श्रद्धालु नेहा कुमारी ने बताया कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वो पूरी हो जाती है. दूसरे श्रद्धालु विकास कुमार ने कहा कि मान्यता के अनुसार यहां का शिवलिंग तिल-तिल बढ़ता है जिस कारण इसे लोग तिलेश्वर महादेव भी कहते हैं.
"ये जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया में प्रसिद्ध प्राचीन तिलेश्वर महादेव मंदिर है. यहां मांगी गई मन्नत पूरी हो जाती है. सावन के महीने में खास तौर पर लोग यहां पूजा अर्चना करने आते हैं."-नेहा कुमारी, श्रद्धालु