रोहतास:बिहार के रोहतास के सासाराम में कब्र से भी शराबनिकल रही है. यहां एक कब्र में शराब छुपाकर रखी गई थी. शव दफनाने आए लोगों की नजर इस कब्र में पड़ी जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
पढ़ें- एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा
सासाराम में पुरानी कब्र से शराब बरामद: जिला मुख्यालय सासाराम में अब कब्र में माफिया शराब छुपा कर रख रहे हैं. यहां कब्रिस्तान के कब्र से भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसके बाद देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
शराब तस्करों की करतूत:बताया जाता है कि सासाराम के दरिगाव थाना क्षेत्र के कादिरगंज में अलावल खान के मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान के कब्र से देसी शराब बरामद हुए हैं. साथ ही शराब बनाने का उपकरण एवं अन्य सामान भी मिले हैं. शराब माफियाओं ने अब कब्रगाह को भी अपना शराब छिपाने का ठिकाना बना दिया है.
शव दफनाने आए लोगों की पड़ी नजर: बड़ी बात यह है कि पुराने कब्र को शराब छुपाने की जगह बनाई जा रही है. आज जब कब्रिस्तान में कुछ लोग मैयत लेकर पहुंचे तो पाया कि एक पुराने कब्र में कुछ सामान पड़ा हुआ है. जब लोगों ने बोरा को खोल कर देखा तो अचंभित हो गए. कब्र के भीतर बोरे में भरकर देसी शराब रखे गए थे.