रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम में बनाया गया नया बस अड्डा उद्घाटन के बाद से अपने संचालन की राह देख रहा है. बता दें कि बस स्टेशन पूरी तरह से बन चुका है और अधिकारियों ने जांच पड़ताल भी कर लिए हैं. लेकिन, फिलहाल लाखों की लागत से बने इस बस अड्डे के अंदर आवारा पशुओं और कुत्तों का आशियाना बना हुआ है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
शहर के पश्चिमी छोर पर बनाए गए इस बस अड्डे का उद्धाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद से किया था. इस बस अड्डे का निर्माण बुडको के सहयोग से किया गया था और वर्तमान समय में इसके शुरू होने में कई सरकारी दांव-पेंच फंसे हुए हैं. उद्धाटन के समय जिलावासियों को आस थी कि अब उन्हें पुराने बस अड्डे के पास लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निजात मिलेगा, लेकिन फिलहाल लोगों की आशाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है.