बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः CM नीतीश कुमार ने किया था इस बस अड्डे का उद्धाटन, आज तक शुरू नहीं हो पाया संचालन

शहर के पश्चिमी छोर पर बनाए गए इस बस अड्डे का उद्धाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद से किया था. इस बस अड्डे का निर्माण बुडको के सहयोग से किया गया था और वर्तमान समय में इसके शुरू होने में कई सरकारी दांव-पेंच फंसे हुए हैं.

रोहतास
संचालन की राह देख रहा बस अड्डा

By

Published : Jan 4, 2020, 11:32 AM IST

रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम में बनाया गया नया बस अड्डा उद्घाटन के बाद से अपने संचालन की राह देख रहा है. बता दें कि बस स्टेशन पूरी तरह से बन चुका है और अधिकारियों ने जांच पड़ताल भी कर लिए हैं. लेकिन, फिलहाल लाखों की लागत से बने इस बस अड्डे के अंदर आवारा पशुओं और कुत्तों का आशियाना बना हुआ है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
शहर के पश्चिमी छोर पर बनाए गए इस बस अड्डे का उद्धाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद से किया था. इस बस अड्डे का निर्माण बुडको के सहयोग से किया गया था और वर्तमान समय में इसके शुरू होने में कई सरकारी दांव-पेंच फंसे हुए हैं. उद्धाटन के समय जिलावासियों को आस थी कि अब उन्हें पुराने बस अड्डे के पास लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निजात मिलेगा, लेकिन फिलहाल लोगों की आशाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

नवनिर्मित बस अड्डा

प्रशासन की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
ईटीवी भारत की टीम ने जब इस बारे में जिला परिषद की कार्यपालक अभियंता कुमारी से बात की तो उन्होंने बताया कि बस अड्डे को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए जिला प्रशासन कार्यरत है. आगामी कुछ दिनों में बस अड्डे को चालू कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जल्द शुरू होगा संचालन- सदर एसडीओ
इस बाबत सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बस अड्डा को चालू करने की सभी सरकारी प्रकियाएं पूरी कर ली गई है. बस मालिकों के साथ कई दौर की बैठक भी हुई है. जल्द ही बस अड्डा को चालू करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details