रोहतास :कोरोना के कारण देश में हुए लॉक डाउन के बाद गरीबों के सामने आई खाने-पीने की संकट को देखते हुए मदद के लिए कई हाथ लगातार आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने गरीबों और असहायों के बीच अनाज का वितरण किया. वहीं, इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक भी किया.
रोहतास : BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने गरीबों के बीच बांटे अनाज, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किया जागरूक
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरताज हुसैन ने बताया कि उनके पार्टी के निर्देशानुसार लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. इसमें हर वर्ग का सहयोग भी मिल रहा है.
अनाज का किया जा रहा है वितरण
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम से बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गरीबों के बीच अनाज वितरण का कार्यक्रम चलाया. इसके तहत अल्पसंख्यक बस्तियों में प्रति परिवार 5 किलो चावल और दाल का वितरण किया जा रहा है.
हर वर्ग का मिल रहा है सहयोग
सासाराम के अलग-अलग मोहल्ले में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है. जिससे गरीबों को थोड़ी सी राहत मिली है. वहीं, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरताज हुसैन ने बताया कि उनके पार्टी के निर्देशानुसार लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. इसमें हर वर्ग का सहयोग भी मिल रहा है.