बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अटल बिहारी वाजपेयी के रूलर डेवलपमेंट को रघुवंश प्रसाद सिंह ने अंजाम तक पहुंचाया'

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के रूलर डेवलपमेंट कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में डॉ. रघुवंश प्रसाद की अहम भूमिका थी.

BJP LEADER
BJP LEADER

By

Published : Sep 15, 2020, 11:38 AM IST

रोहतास: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रखर समाजवादी नेता रघुवंश बाबू भले ही अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी चर्चा आज सभी राजनीतिक दलों के नेता कर रहे हैं. वहीं विरोधी दल भाजपा के नेता भी उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.

'रघुवंश बाबू की थी महत्वपूर्ण भूमिका'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व विधायक और भाजपा नेता ने कहा कि डॉ. रघुवंश प्रसाद के पास ग्रामीण विकास का बेहतर विजन था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने रूलर डेवलपमेंट का जो काम शुरू किया था. उसे अंजाम तक पहुंचाने में डॉ. रघुवंश प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गांव-गांव तक हुआ विकास'
रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि आज पूरे देश में गांव-गांव तक सड़कों का जाल पहुंचा है, वह रघुवंश बाबू की ही देन है. विकास की रोशनी गांव-गांव तक कैसे पहुंचाई जाए, यह रघुवंश बाबू की ही प्राथमिकता थी. यही कारण है कि उनके जाने पर सभी मर्माहत हैं, चाहे वे विरोधी ही क्यों न हो.

'दिल में बसे हैं रघुवंश बाबु'
वहीं, भाजपा नेता ने कहा कि रघुवंश बाबु लोहिया जी के मार्ग पर चलते हुए कर्पूरी ठाकुर जी के साथ वर्षों तक काम किया है. जब वह ग्रामीण विकास मंत्री बने तो उन्होंने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है. उनके दिये गए योगदान को भुला पाना नामुमकिन है. आज वह सभी लोगों के दिल में बसे हैं. ईश्वर रघुवंश बाबू के परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details