बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता ने RJD को भ्रष्टाचार की जननी बताया; कहा- लालू जेल से बांट रहे हैं टिकट

डेहरी विधानसभा का उपचुनाव 19 मई को काराकाट लोकसभा चुनाव के साथ कराया जायेगा. यह सीट राजद के विधायक इलियास हुसैन को अलकतरा घोटाले में सजा होने के बाद रिक्त हुई है.

भाजपा नेता राजेश्वर राज

By

Published : Apr 1, 2019, 9:38 AM IST

रोहतास: जिले की डेहरी विधानसभा का उपचुनाव होना है और इस चुनाव में राजद के अलकतरा घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन को कैंडिडेट बनाया है. ऐसे में भाजपा ने राजद पर जुबानी प्रहार किया है.
दरअसल, पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजेश्वर राज ने कहा है कि जिस पार्टी का मुखिया ही सजायाफ्ता हो और जेल से टिकट का वितरण कर रहा हो, वैसे दल के लिए राजनीतिक शुचिता के कोई मायने नहीं हैं.

भाजपा नेता राजेश्वर राज

क्या बोले भाजपा नेता
भाजपा नेता राजेश्वर राज ने यह भी कहा कि राजद राजनीति में भ्रष्टाचार की जननी है. वह तमाम राजनीतिक मर्यादाओं तथा शुचिता को ताक पर रखकर जनता को ठेंगा दिखाने का काम करती आ रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजद में बलात्कारी राजबल्लभ यादव की पत्नी, बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी सहित कई माफियाओं को उम्मीदवार बनाया गया है जो देश को और राजनीति को अंधकार की तरफ ले जाएगा.
गौरतलब है कि डेहरी विधानसभा का उपचुनाव 19 मई को काराकाट लोकसभा चुनाव के साथ कराया जायेगा. यह सीट राजद के विधायक इलियास हुसैन को अलकतरा घोटाले में सजा होने के बाद रिक्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details