रोहतास: कश्मीर मुद्दे पर पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र की सरकार कश्मीर को बर्बाद कर देना चाहती है. पूरे कश्मीर में आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी गई है.
कश्मीर को बर्बाद कर देना चाहती है केंद्र सरकार: RJD
आरजेडी नेता ने कहा कि हमारी पार्टी का धारा 370 पर स्टैंड पूरी तरह स्पष्ट है और वह इसके साथ मजबूती से खड़ी है. धारा 370 के साथ छेड़छाड़ किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कश्मीर में अराजकता माहौल
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे कश्मीर में अराजकता का माहौल बना दिया है. इसे जल्द से जल्द अगर पटरी पर नहीं लाया गया, तो स्थिति और भयावह हो जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार आई है, वहां के कश्मीरियों के साथ साजिश की जा रही है.
धारा 370 पर आरजेडी का स्टैंड स्पष्ट
आरजेडी नेता ने कहा कि हमारी पार्टी का धारा 370 पर स्टैंड पूरी तरह स्पष्ट है और वह इसके साथ मजबूती से खड़ी है. धारा 370 के साथ छेड़छाड़ किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कश्मीर के हालात सामान्य किये जाएं.