रोहतासःकरगहर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की बीते 27 फरवरी को गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. संजीव मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी कमलेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी आशीष भारती ने जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या
17 लाख रुपये की ली थी सुपारी
एसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड गिरफ्तार निरंजन राय के पिता की हत्या मृतक संजीव मिश्रा के द्वारा कर दी गई थी. उसी हत्याकांड के प्रतिशोध में संजीव मिश्रा की भी हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में शूटर को बुलाया गया था, जो प्रति गोली मारने के हिसाब से कुल 17 लाख रुपए की सुपारी ली थी.
इसे भी पढे़ंः भतीजे की हत्या पर कांग्रेस विधायक का दर्द: बिहार में अपराधियों का चल रहा है नंगा नाच, नीतीश कुमार मौन
27 फरवरी को हुई थी संजीव की हत्या
बता दें कि 27 फरवरी 2021 को करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप सलथुआ गांव के मास्टरमाइंड गिरफ्तार निरंजन राय पर लगा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि निरंजन राय और संजीव मिश्रा के परिवार में पुरानी रंजिश चल रही है. उसी रंजिश में पिछले तीन दशक में कई लोगों की हत्या हो चुकी हैं. निरंजन राय की गिरफ्तारी से पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. अभी तक इस मामले में लाइनर, साजिशकर्ता सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. हालांकि मुख्य शूटर अब भी फरार है.