रोहतास:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान का है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर कर हंगामा किया.
रोहतास: अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
रोहतास में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और तत्काल सहायता राशि की माग की.
सड़क हादसे में युवक की मौत
युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. वहीं, मौके पर पहुंचे एसएसपी और एसडीएम के समझाने पर लोग शांत हो गए. सदर एसडीओ ने बताया कि प्रक्रिया के तहत फिलहाल परिजनों को 20 हजार की आर्थिक मदद की गई है. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
परिजनों ने किया हंगामा
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय सासाराम शहर के नगर थाना क्षेत्र के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 28 वर्षीय सुधांशु कुमार की मौत हो गई. मृतक बेलाढी का रहने वाला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों जमकर हंगामा किया और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की. जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके एएसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसडीओ मनोज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.