बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः दो पक्षों के बीच झड़प में गोली लगने से 2 घायल, लोगों ने की सड़क पर आगजनी

कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह इलाके में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान गोली चलने से 2 लोग घायल हो गए. जिसके आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर बवाल काटा. इस दौरान आगजनी भी की गई.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Aug 23, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 7:01 PM IST

रोहतासः जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह इलाके में बिजली का तार पार कराने को लेकर दो दिन पहले दो गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया था. पुलिस के पहले के बाद दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया था. लेकिन दोनों तरफ तनाव बरकरार था. शनिवार को विवाद ने एक फिर तुल पकड़ा और दोनों पक्ष आपस में भी भिड़ गए. इस दौरान एक व्यक्ति ने बंदूक निकालकर गोली चला दी. गोली लगने से दो लोग घायल गए. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

लोगों ने आनन-फानन में घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौर आगजनी भी की गई. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

पेश है रिपोर्ट

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी गोली चलाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. उधर डॉक्टरों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताया है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details