बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, हाईवे पर लगा लंबा जाम

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर की मरम्मती के लिए उनके सामने 10 हजार रूपये की डिमांड रखी गयी है. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद भी पुलिस और विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे.

बिजली आपूर्ति की मांग को ले कर ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 16, 2019, 5:29 PM IST

पूर्णियाः जिले में आमौर प्रखण्ड भवानीपुर पंचायत के मदरसा टोला में तीन दिनों से बाधित बिजली से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को स्टेट हाईवे को बंद कर दिया. जले ट्रांसफर की मरम्मती की मांग को लेकर नाराज ग्रामीण हाइवे पर उतर आए. उन्होंने आगजनी कर घण्टों प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों से 10 हजार रुपये की डिमांड
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर की मरम्मती के लिए 10 हजार रुपये की डिमांड रखी गयी है. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद भी पुलिस और विभाग के अधिकारी मौके से गैरहाजिर रहे. वहीं घंटों से बंद स्टेट हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. विभागीय लेटलतीफी देख ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इन प्रदर्शनकारियों में मदरसे के ऐसे सैकड़ों बच्चे शामिल रहे. जिनकी पढ़ाई इस वजह से ठप हो गई है.

बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

मरम्मत की बात कह टालता रहा विभाग
आक्रोशित ग्रामीण मोहम्मद फाहरुख व इस्तियाक ने बताया कि शुक्रवार को ट्रांसफार्मर जल जाने के तुरंत बाद इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई थी. जहां विभाग ने शाम तक मरम्मत की बात कह इसे टाल दिया. जिसके बाद सारे रास्ते बंद होता देख उनलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details