पूर्णिया:जिले के मरंगा थाना के उफरेल नगर के पास झाड़ी में एक महिला का अज्ञात शव बरामद हुआ है. शव पाये जाने की सूचना से लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे, लेकिन शव की पहचान किसी ने नहीं की. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई.
अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद
दरअसल, जिले के उफरेल नगर के पास झाड़ी में शुक्रवार को अज्ञात शव देखा गया. जिसको देखने के बाद वहां लोग जमा होने लगे. लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.