पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत (Two Died in Road Accident at Purnea) हो गई. जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चा और एक 18 वर्षीय युवक को जान गंवानी पड़ी. दोनों की मौत दो अलग-अलग सड़क हादसों में हुई है. लेकिन दोनों की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है. पहली घटना पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र (Amour Police Station) के सुरैया गांव में हुई, वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के वीरपुर लोथड़ा गांव के समीप हुई है.
यह भी पढ़ें:पटना में तेज रफ्तार से सड़क हादसा, ऑटो को टक्कर मारकर फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक
जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय मृत बच्चा मोहम्मद जसीम अपने पिता के साथ खेत पर गया था. बच्चे का पिता उसे खेत में छोड़कर कुछ दूरी पर थे. तभी मिट्टी की धुलाई कर रहा एक ट्रैक्टर के चपेट में बच्चा आ गया. यह हादसा पूर्णिया के सुरैया गांव में हुई है. बता दें कि ट्रैक्टर का ड्राइवर वाहन को बैक कर रहा था. लेकिन ट्रैक्टर में तेज आवाज में गाना बजने और कान में ईयरफोन लगने के कारण उसे आवाज सुनाई नहीं दी. आसपास के लोग ट्रैक्टर रोकने के लिए चिल्लाए भी, मगर वहां खेल रहा बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.