पूर्णियाः जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसको लेकर डीएम राहुल कुमार ने कहा कि मौसम का संतुलन बिगड़ने से भारी बारिश के चलते जिले के रुपौली प्रखंड में सैलाब की स्थिति पैदा हो गई है. महानंदा, कनकई और परमान नदी का जलस्तर बढ़ने से अब तक 8 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित है. लिहाजा आपदा की स्थिति से निबटने के लिए समूचे महकमे ने कमर कस ली है.
डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित पंचायतों में रुपौली प्रखंड के कोयली सिमरा पूर्व, कोयली सिमरा पश्चिम, भौवा परवल, विजय मोहनपुर, विजय लालगंज, गोडियर पट्टी श्रीमत्ता कांप शामिल हैं. वहीं धमदाहा अनुमंडल का सरसी प्रखंड का एक पंचायत बाढ़ से आंशिक रूप से प्रभावित है.
नदियां खतरे के निशान से ऊपर
उन्होंने कहा कि बारिश के कारण महानंदा, कनकई और पनमार नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ा है जिससे यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. रविवार को 174.1 mm बारिश होने से स्थितियां और भी विकट हो गई हैं. इनमें डेगरघाट अंतर्गत आने वाली महानंदा नदी जो खतरे के निशान 35.650 से 1 मीटर की बढ़ोतरी पर 36.11 पर बह रही है. इसके साथ ही किशनगंज तयबपुर में आने वाली महानंदा नदी, अरिरिया की परमान नदी और चरघरिया की पश्चिम कनकई नदी मुख्य कारण हैं. हालांकि 70 किलोमीटर अंतर्गत आने वाले जिले के सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं. इसके साथ ही आज से मौसम साफ हुआ है जिससे नदियों का जलस्तर तेजी से घटेगा.