पूर्णिया:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस द्वारा इसे सख्ती से लागू कराया जा रहा है. वहीं अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच शराबमुक्त बिहार बनाने की कड़ी में सोमवार को जिले के अमौर थाना से अनूठी तस्वीर सामने आई. जहां आदिवासी बहुल सिरोटोल गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने शराब का सेवन न करने, न बेचने और देसी शराब न बनाने की कसम (Tribal Villagers Took Oath Of Prohibition) खाई.
ये भी पढ़ें-न पियेंगे... ना ही बिकने देंगे...बिहार में 5 साल बाद फिर से ली गई शराबबंदी के लिए शपथ
बता दें कि बिहार में शराबबंदी का पालन करने को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्णिया के आदिवासी बहुल इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने शराबबंदी का पालन करने की कसम खाई. बता दें कि यह दृश्य इस मायने में भी खास थी, क्योंकि पुलिस खुद ग्रामीणों को यह शपथ दिलवा रही थी. अमौर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद खुद इसका नेतृत्व कर रहे थे.