बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में बच्चों ने लगाया फूड कैंप, भोजन के जरिए बांटा सामाजिक सौहार्द

समूचा खेल का मैदान फूड कैंप से पटा नजर आया. जहां छात्र-छात्राएं लजीज पकवान बनाने में एक-दूसरे का सहयोग करते दिखे.

students organised food camp in purnea
पूर्णिया में फूड कैंप

By

Published : Dec 31, 2019, 9:50 AM IST

पूर्णिया: जिले में भारत स्काउट गाइड की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए फूड कैंप का आयोजन किया गया. जहां छात्रों ने खुद कैंप लगाकर एक से बढ़कर एक पकवान बनाया. साथ ही एक-दूसरे के हाथों से बनी 50 से भी अधिक लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया. बता दें कि इस फूड कैंप में 4 सरकारी विद्यालयों के 250 से भी अधिक छात्र शामिल रहे.

जातिगत समभाव लाना है उद्देश्य
फूड कैंप का आयोजन शहर स्थित आदर्श क्रीडा मैदान में किया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य एक-दूसरे के हाथों से बनी एक से बढ़कर एक व्यंजनों के बहाने छात्र -छात्राओं में धार्मिक और जातिगत समभाव लाना था. साथ ही आपदा की स्थिति में खुद को सक्षम बनाना था.

फूड कैंप में बच्चों ने किया एक-दूसरे का सहयोग

सामाजिक फर्क भूले बच्चें
इस बाबत परोरा स्थित विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर आयोजित इस कैंप के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों और सम्प्रदायों से आने वाले स्टूडेंट्स में समभाव को मजबूत बनाना है. बच्चों ने यहां सामाजिक फर्क भूलकर एक-दूसरे के थालियों में रखे पकवान का स्वाद चखा है.

फूड कैंप में खाना बनाते बच्चे

बच्चों ने किया एक-दूसरों का सहयोग
समूचा क्रीडा मैदान फूड कैंप से पटा नजर आया. जहां छात्र-छात्राएं लजीज पकवान बनाने में एक-दूसरे का सहयोग करते दिखे. इसके अलावा स्कूली शिक्षक बच्चों के हाथों परोसे जा रहे व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाते भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details