बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के बाद दहशत में यात्री, ज्यादातर सीमांचल के लोगों की हुई है मौत

रेल विभाग के अनुसार मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है. जिसमें एक को छोड़ सभी 6 की पहचान कर ली गयी है. रेल विभाग के मुताबिक हताहतों में ज्यादातर लोग सीमांचल के हैं.

हादसे की तस्वीर

By

Published : Feb 3, 2019, 8:09 PM IST

पूर्णिया: रविवार सुबह जोगबनी से दिल्ली आ रही 12487 सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है वहीं 24 अन्य घायल हैं. यह ट्रेन शनिवार रात पूर्णिया जंक्शन से खुली थी. जो महनार और सहदोई बुर्जुर्ग स्टेशन के बीच बड़े रेल हादसे का शिकार हो गयी. इस हादसे के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

सीमांचल एक्सप्रेस के हादसे का शिकार हो जाने के बाद पूर्णिया जंक्शन में खौफ का माहौल दिखा. इस रेल हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यात्रियों ने कहा कि इस तरह लगातार हो रही घटनाओं से रेल और रेलवे के प्रति लोगों में असुरक्षा की भावना बन रही है. बार -बार हो रही गलतियों के बाद भी रेलवे संजीदा नहीं हो रहा, बस मुआवजा देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है. जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

पूर्णिया जंक्शन में खौफ का माहौल दिखा

मरने वालों और घायलों में ज्यादातर सीमांचल के

रेल विभाग के अनुसार मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है. जिसमें एक को छोड़ सभी 6 की पहचान कर ली गयी है. रेल विभाग के मुताबिक हताहतों में ज्यादातर लोग सीमांचल के हैं. जिनमें पूर्णिया, कटिहार, जोगबनी, किशनगंज, खगरिया, उत्तरी और दक्षिण दीनापुर के अलावा बेगूसराय और दिल्ली के यात्री शामिल हैं.

रेलवे प्रशासन की तरफ से मरने वालों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है. वहीं घटना स्थल और उसके आसपास वाले स्टेशनों के अलावा पूर्णिया जंक्शन से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.

टूटी पटरी

टूटी पटरी पर दौडी थी ट्रेन

पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक प्रबंधन की मानें तो जिस वक्त यह हादसा हुआ रेल की तय स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी. वहीं शुरूआती जांच में सामने आया की हादसे स्थल पर पटरियां टूटी हुई थी. रेल पटरियों के बीच गैप देखा गया. इसके चलते यह हादसा हो गया. सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक 11 बोगियां पटरी से उतर गई थी. बार-बार होते बड़े रेल हादसों के बाद जांच में भारी लापरवाही सामने आती है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि टूटी पटरियों और रेल में गड़बड़ी के बाद भी ये ट्रेन का परिचालन कैसे होता है. अपनी गलतियों से सीखने के बजाए आखिर कब तक रेलवे यूं ही मुआवजों से रेलवे काम चलाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details