पूर्णियाःजिले के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के गढ़िया बलुआ के चौहान टोला में जमीन विवाद को ले कर भाई ने भाई को गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी. वहीं स्थानीय थाने में घायल के परिजनों ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
पूर्णियाः जमीन विवाद में चली गोली, एक युवक घायल
कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के गढ़िया बलुआ के चौहान टोला में जमीन विवाद में एक चचेरे भाई ने घर में घुसकर दूसरे भाई पर गोली चला दी. घटना के बाद परिजनों ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज करवाया है.
जमीन विवाद में गोलीबारी
घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक राजेश ने बताया कि उन लोग के चचेरे भाई से पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. आज सुबह-सुबह उसके चचेरे भाई दमदम अपने मामा के साथ घर में घुस गए और मेरे ऊपर गोली चला दी. गोली पैर में लगी. गोली चलाने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए.
आरोपी फरार
गोली की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग राजेश के घर पहुंचे और घायल राजेश को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं घायल राजेश के परिजन की ओर से स्थानीय थाने में भाई दमदम एवं मामा पप्पू के ऊपर मामला दर्ज करवाया है. वहीं इलाज के डॉक्टर ने राजेश को खतरे से बाहर बताया है.