पूर्णिया: नगीना बाग निवासी सईद रिजवान और सईद नबीन हुसैन ने कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए ऑटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर मशीन बनाई है. आठवीं कक्षा के इनछात्रों का कहना है कि इससे संक्रमण तो कम होगा ही साथ ही इसमशीन की पहुंच गरीबों तक भी होगी.
यह भी पढ़ें-बिहार की बेटी का कमाल, बना दी कोरोना मरीज की जांच से लेकर देखभाल तक करने वाला रोबोट
बच्चों ने बनाई ऑटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर मशीन
पूर्णिया के दो होनहार बच्चों ने ऑटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर मशीन बनाई है. कोविड से बचने के लिए कई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा जा रहा है. मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हैंड सैनिटाइज करने को कहा जा रहा है. लेकिन गरीबों के लिए हैंड सैनिटाइजर मशीन दूर की कौड़ी साबित हो रही है. ऐसे में इन बच्चों ने इस मशीन का अविष्कार किया है.
बिना छुए सैनिटाइज होंगे हाथ 'इसमें हमने वाटर पंप मोटर का इस्तेमाल किया है. सेंसर, कुछ पाइप और एक पुराना नोजल यूज किया है. इस मशीन को कबाड़ के सामान से बनाया गया है.'-सईद रिजवान, आठवीं का छात्र
कबाड़ में पड़ी चीजों का किया गया उपयोग
इन बच्चों ने कबाड़ में फेंके कबाड़ी सामान को उपयोग में ला एक ऐसे सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है जिसकी लागत 0 रुपये है कहें तो गलत नहीं होगा. इस सेंसर सैनिटाइजर मशीन में कबाड़ में फेंके लैपटॉप के माउस, खिलौने के रिमोट, कुछ वायर, कार्ड बोर्ड और साइकिल में यूज करने वाले नोजल का इस्तेमाल किया है.
परिजनों का कहना है कि
दोनों बच्चे मिलकर कुछ न कुछ करते रहते हैं. ऐसा लगता है दोनों बड़े होकर वैज्ञानिक बनेंगे. ये जो बनना चाहते हैं उसमें परिवार का पूरा सहयोग रहेगा. माता पिता होने के नाते हमें अपने बच्चों पर गर्व है.