बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में एक बार फिर दिखा डकैतों का तांडव, बांधक बनाकर 10 लाख रुपए की डकैती

परिवार वालों ने बताया कि जितने भी डकैत घर में आए थे सभी के पास हथियार थे और सभी नकाबपोश थे. वहीं, घटना के समय उन्होंने 10 राउंड फायरिंग भी की थी.

Purnea
पूर्णिया में एक बार फिर दिखा डकैतों का तांडव

By

Published : Sep 15, 2020, 12:44 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 12:14 PM IST

पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया बस्ती में बीती देर रात डकैतों ने दिलीप साहनी नामक व्यक्ति के घर में घुस सभी परिवार वालों को बंधक बना लिया और लगभग 10 लाख रुपए लूट लिए. वहीं, इस दौरान परिवार वालों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि लगभग दो दर्जन की संख्या में डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

डैकतों ने उड़ाये 10 लाख रुपये

गृह स्वामी की पत्नी ने दी घटना के बारे में जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए गृह स्वामी की पत्नी ने बताया कि लगभग एक बजे रात को उनके घर में लगभग 30 की संख्या में डकैतों ने घुस डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि कुछ डकैत बाहर गेट के पास खड़े थे, कुछ आंगन में और कुछ घर के गोदरेज से पैसे और मेरी बहू के गहनों लूट रहे थे, उन्होंने बताया कि इस दौरान डैकतों ने घर वालों के साथ मारपीट भी की, उन्होंने बताया कि डकैत जाते समय अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क, डीवीआर अपने साथ में ले गए और टीवी को तोड़ दिया.

पूर्णिया में एक बार फिर दिखा डकैतों का तांडव

डकैतीके दौरान 10 राउंड की गई फायरिंग

वहीं, परिवार वालों ने बताया कि जितने भी डकैत घर में आए थे सभी के पास हथियार थे और सभी नकाबपोश थे. वहीं, घटना के समय उन्होंने 10 राउंड फायरिंग भी की थी. वहीं, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है, लेकिन गुप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, गृह स्वामी का नाम दिलीप साहनी है, जो मोटर पार्ट्स के होलसेल विक्रेता है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details