पूर्णिया: बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 2019 लोकसभा चुनाव को लेकरकांग्रेस ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
अनिल अंबानी के चौकीदार हैं मोदी
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी आपकी जेब से पैसे निकाल कर बड़े लोगों को दे रहे हैं. राहुल ने कहा कि किसानों के घर चौकीदार नहीं होते. वो हैं चौकीदार, मगर गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल में पीएम ने किसानोंऔर मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया.
राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ कहां गये 15 लाख
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री से कोई पूछे कि आपने जो वादा किया था 15 लाख हर किसी को देने का. वह वादा क्यों नहीं पूरा किया. उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ अमीरों के हितैषी हैं,गरीबों के नहीं. राहुल ने अपने चुनावी ऐलान में कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम जीएसटी हटाएंगे.
जनभावना रैली में मंच पर नेतागण योगी की रैली से बड़ी रैली
राहुल गांधी के संबोधन के दौरान उत्साहित कार्यकर्ता राहुल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. उन्हें सुनने के लिए बड़ी मात्रा में लोगों की भीड़ पहुंची थी. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की रैली से भी बड़ी रैली साबित हुई है कांग्रेस की जनभावना रैली.