पूर्णिया:जिला पुलिस ने बंधन बैंक के कर्मी से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को धर दबोचा है. इस मामले में पूर्णिया पुलिस ने सात अपराधियों को लूट के 61 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने पिछले दिनों मुफस्सिल थाना के परमानंदपुर नहर के हथियार के बल पर एक लाख दस हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया.
घटना की गम्भीरता से देखते हुए पूर्णिया एसपी ने सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की. इसकी जानकारी देते हुए एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का उद्भेदन किया है. एसपी के मुताबिक लूट की घटना में सात अपराधी शामिल थे.
पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने लूट के पैसे के साथ मोबाइल और हथियार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 61 हजार रुपये, 10 मोबाइल, 3 बाइक के साथ 2 कट्टा भी बरामद किया है. एसपी ने पूरी घटना के बारे में बताया कि बंधन बैंक कर्मी त्रिपुरा मंडल को तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने हथियार दिखाकर एक लाख दस हजार रुपए लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने मुफस्सिल थाना के महेन्द्रपुर निवासी शाहनवाज को गिरफ्तार किया.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी ये भी पढ़ेंः जहानाबाद: देश विरोधी भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम के घर पुलिस ने की छापेमारी
कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं अपराधी
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने 6 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई अन्य घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से शहर में छिनतई की घटना में कमी आएगी. छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य अपराधी शहनवाज है, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.