पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पिकअप लूटकांड का खुलासा किया गया. जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा रेलवे फाटक के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर मुर्गी से लदा पिकअप लूट लिया था. ईद पर्व के लिए पिकअप मुर्गी लेकर मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर से बंगाल के बारसोई जा रहा था. लगभग 2 लाख रुपये की मुर्गी वैन में थी. पुलिस ने लूट कांड का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two loot accused arrested in Purnea) किया है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार
लूट में प्रयुक्त कार भी बरामदः वहीं पुलिस ने अपराधियों के लूट कांड में उपयोग में लाए गए एक कार को भी बरामद किया है. बताया जाता है कि ईद पर्व को ले शुक्रवार की देर रात एक पिकअप मुर्गी लेकर मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर से बंगाल के बारसोई जा रहा था. जैसे ही बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा रेलवे फाटक के पास पहुंचा. पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर मुर्गी लदे पिकअप से ड्राइवर को उतारकर गाड़ी अपने साथ ले गया. इस पिकअप पर लगभग दो लाख रुपये की मुर्गी थी.
ड्राइवर ने दर्ज कराई थी प्राथमिकीः पीड़ित ड्राइवर ने बनमनखी थाने में अज्ञात अपराधियों पर लूट का मामला दर्ज करवाया. घटना की जानकारी जैसे ही पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को मिली. उन्होंने बनमनखी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ड्राइवर की निशानदेही पर छापेमारी की. अपराधी ने मधेपुरा से गाड़ी की रेकी की. पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसमें अमोद कुमार और उदय यादव शामिल हैं. दोनों मधेपुरा जिले के श्रीनगर के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने लूट कांड में उपयोग में लाए गए कार को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए अपराधी के बयान पर अन्य दो अपराधिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.