पूर्णिया: लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूर घर वापस लौट रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रवासियों के लौटने से कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का डर भी बढ़ गया है. जिले के मुख्य बाजार में शुक्रवार को साइकिल से दिल्ली से लौट रहे मजदूर को स्थानीय लोगों ने रोक लिया. लोगों का कहना है कि युवक बाहर से आया है और उसने अपना स्वास्थ्य परिक्षण नहीं करवाया है.
पूर्णिया: कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत, दिल्ली से साइकिल चलाकर आ रहे युवक को लोगों ने रोका
जिले के मुख्य बाजार में शुक्रवार को साइकिल से दिल्ली से लौट रहे मजदूर को स्थानीय लोगों ने रोक लिया. लोगों का कहना है कि युवक बाहर से आया है और उसने अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया है.
जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से साइकिल चलाकर कटिहार के बारसोई अनुमंडल अपने घर के लिए निकला था. जिले के मुख्य बाजार पहुंचते ही उसे लोगों ने रोक लिया. इससे बाजार में भीड़ जमा हो गई. युवक का नाम कादिर है. कादिर कटिहार के बारसोई का रहने वाला है. युवक दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था. लॉकडाउन होने के बाद कुछ दिन तक कादिर दिल्ली में ही रहा. लेकिन लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर युवक का दिल्ली में रहना मुश्किल होने लगा. बाद में पैसे के आभाव में कादिर साइकिल से ही अपने घर के लिए निकल पड़ा. आठ दिन के सफर के बाद जैसे ही कादिर पुर्णिया पहुंचा और स्थानीय लोगों से बारसोई जाने का रास्ता पूछा तो लोगों ने उसे रोक लिया.
युवक ने किया लोगों से अनुरोध
स्थानीय लोग चाहते है कि कादिर पहले अस्पताल जाकर अपनी जांच करवाए. उनका कहना है कि युवक दिल्ली से आ रहा है, जहां कोरोना के फैलते संक्रमण के कारण उसे रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं कदीर ने बताया कि कहीं भी उसकी स्वास्थ्य जांच नही की गई है. उसने लोगों से गुहार लगाई की वो गांव पहुंचकर सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच करवाएगा. फिर डॉक्टर द्वारा दी गयी सलाह का पालन करेगा. उसके इस अनुरोध के बाद लोगों ने उसे जाने दिया.