पूर्णिया:जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पेपर लीक मामले पर सरकार पर जमकर बरसे. उनका गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ. इन सब के लिए उन्होंने जनता-जनार्दन को ही जिम्मेवार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ भी चल रहा है उसकी वजह खुद जनता है. वहीं, लालू को बेल न देने पर कोर्ट के फैसले से भी पप्पू यादव असंतुष्ट दिखे.
पढ़ें:पटना: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले पप्पू यादव, आम जनता पर सरकार डाल रही बोझ
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में होने वाली सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि इसकी जांच होगी, लेकिन क्या कभी कार्रवाई भी होगी. क्या मुख्यमंत्री को पता नहीं बिहार में होने वाली सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं. मामले को लेकर पप्पू यादव ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
बेल पर पप्पू यादव के बेबाक बोल
इस दौरान वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को न्यायालय द्वारा बेल नहीं दिए जाने के फैसले से भी असंतुष्ट दिखे. फैसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे उम्र के अंतिम पड़ाव पर खड़े हैं, उनके अपराध इतने बड़े नहीं हैं कि उन्हें बेल न दिया जाए. आगे वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहारियों की आय 1,000 बढ़ी तो वित्त मंत्री ने राज्य सरकार का पीठ थपथपा दिया जो कि दूसरे राज्यों की स्थिति में बेहद कम है.
जब जनता पर ही बरस गए पप्पू यादव
पूर्णिया में बढ़ते शराब के कारोबार पर बोलते हुए उन्होंने कहा पुलिस से लेकर सरकार को पता है कि पूर्णिया में शराब के कारोबार में किस बड़े जनप्रतिनिधि का हाथ है. हाल ही में जिन ठिकानों से शराब बरामद हुए वे किनके हैं? एक 47 व 56 किनके ठिकाने पर छुपा कर रखे गए हैं. वहीं, बिहार में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर से जुड़े एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा वक्त में जो कुछ भी चल रहा है उसके जिम्मेवार खुद जनता-जनार्दन है.