पूर्णिया: किसान आंदोलन के समर्थन में कन्हैया कुमार ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर जितना दिल्ली में हंगामा हो रहा है होने दीजिए. लेकिन जब तक आंदोलन की अलख पूर्णिया और पटना से नहीं होगी. तब तक मोदी सरकार का कुछ नहीं होने वाला है.
''सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है तो आंदोलन की आवाज उत्तरप्रदेश के पूर्वी इलाकों से और बिहार की धरती से उठानी होगी''.-कन्हैया कुमार, सीपीआई नेता
यह भी पढ़ें -पटना: किसान अपनी मांग को संवैधानिक तरीके से रखें- जिलाधिकारी
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल देश में क्रांतिकारी परिवर्तन बिहार की धरती से ही होगी. जो किसान करेंगे. वहीं, कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि यह महान कहानीकार फणीश्वरनाथ रेणु की भूमि है और यह साल महानकवि का जन्म शताब्दी वर्ष है.
निशाने पर पीएम और गृह मंत्री
कृषि कानूनों पर बोलते हुए इस दौरान सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने अमित शाह और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम जब भी यह कहते हैं कि देश नहीं बिकने दूंगा, मैं यह समझ जाता हूं कि वे फिर देश को बेचने की नई तैयारी कर रहे हैं. पीएम कहते हैं कि वे किसानों की भलाई के लिए किसान बिल लेकर आए हैं. मगर सच यह है कि यह बिल अडानी और अंबानी के लिए लाई गई है.