बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: IG विनोद कुमार ने की समीक्षा बैठक, मामलों के जल्द निपटारे का दिया निर्देश - एसपी विशाल शर्मा

आईजी विनोद कुमार ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके थाने में जितने भी मामले हैं उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. अगर कोई पुलिस अधिकारी ऐसा नहीं करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

आईजी ने पूर्णिया में पुलिस अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की

By

Published : Aug 29, 2019, 7:42 PM IST

पूर्णिया: जिले में गुरुवार को आईजी विनोद कुमार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी पदाधिकारी और आईजी विनोद कुमार ने जिले की समस्याओं पर समीक्षा की. वहीं उन्होंने सभी पदाधिकारियों को उनके थाने के सभी मामले जल्द निपटाने का निर्देश दिया.

IG विनोद कुमार ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

आईजी ने की समीक्षा बैठक
दरअसल, जिले के एसपी कार्यालय में गुरुवार को आईजी विनोद कुमार की ओर से रखी गई समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं आईजी के आते ही पहले एसपी विशाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें फिर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आईजी ने सभी पदाधिकारियों से अपने थाने की रिपोर्ट पेश करने को कहा था. इस रिपोर्ट को देखकर आईजी ने जिले में अपराध को कम करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए.

बैठक करते आईजी विनोद कुमार

पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश
आईजी विनोद कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके थाने में जितने भी मामले हैं, उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. अगर कोई पुलिस अधिकारी ऐसा जल्दी नहीं करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनका ये भी कहना था कि अगर इस तरह के आदेश का पालन सही तरीके से किया जाएगा. तो जहां दोषियों को सजा मिलेगी, वहीं पीड़ितों को न्याय भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details