बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Happy Holi 2022 : देखिए किस तरह रंगों में सराबोर होकर होली के गानों पर झूम रहे युवा

पूर्णिया में होली धूमधाम से (Holi Celebration in Purnea)मनायी जा रही है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से होली का पर्व फीका रह गया था लेकिन इस बार होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. युवक, युवतियां एवं बच्चों ने पूर्णिया में गानों पर जमकर ठुमके लगाए हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Raw
Raw

By

Published : Mar 19, 2022, 7:32 AM IST

पूर्णिया:रंगों का त्योहारहोली (Bihar Holi 2022) हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और सभी शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से होली का रंग फीका रह जा रहा था लेकिन इस बार होली को लेकर बच्चों में काफी उमंग देखी गई. होली के गाने पर बच्चों ने जमकर ठुमके लगाए. साथ ही एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

ये भी पढ़ें-Bhojpuri Holi Song 2022: 'डाला रंग चोली में.. होली में जीजा गर्दा होई..' ये रहा भोजपुरी टॉप-10 Holi Song

पूर्णिया में होली की धूम:होली को लेकर इस बार लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है. दो साल बाद रंगों के इस त्योहार का लोग जमकर आनंद ले रहे हैं. बच्चों की टोली होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं. कोराना गाइडलाइन खत्म होने की वजह से लोगों में काफी खुशी है. पूर्णिया के सभी इलाकों में लोग जमकर होली मना रहे हैं.

बिहार में दो दिन होली: दरअसल, बिहार में इस बार होली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा इस लिए है क्योंकि इस बार बिहार के कई जिलों में 18 मार्च को होली मनायी गई. वहीं, कुछ जिलों में आज यानी 19 मार्च को होली मनायी जा रही है. इसका यही कारण है कि प्रदेश के कई स्थानों पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के शुरु होने की तारीख को आधार मानकर 18 मार्च को होली मनाई गई. वहीं कई स्थानों पर हिन्दू कैलेंडर में उदयाति​थि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के अनुसार 19 मार्च को होली मनायी जा रही है.

ये भी पढ़ें- Happy Holi: ये वृंदावन नहीं.. समस्तीपुर का भिरहा गांव है, होली देख मत होइएगा कन्फ्यूज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details