पूर्णिया:रंगों का त्योहारहोली (Bihar Holi 2022) हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और सभी शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से होली का रंग फीका रह जा रहा था लेकिन इस बार होली को लेकर बच्चों में काफी उमंग देखी गई. होली के गाने पर बच्चों ने जमकर ठुमके लगाए. साथ ही एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
ये भी पढ़ें-Bhojpuri Holi Song 2022: 'डाला रंग चोली में.. होली में जीजा गर्दा होई..' ये रहा भोजपुरी टॉप-10 Holi Song
पूर्णिया में होली की धूम:होली को लेकर इस बार लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है. दो साल बाद रंगों के इस त्योहार का लोग जमकर आनंद ले रहे हैं. बच्चों की टोली होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं. कोराना गाइडलाइन खत्म होने की वजह से लोगों में काफी खुशी है. पूर्णिया के सभी इलाकों में लोग जमकर होली मना रहे हैं.