पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में युवती के डूबने के खबर आ रही है. घटना अमौर थाना क्षेत्र की है. जहां स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से 21 वर्षीय युवती नहर में डूब गई. युवती की पहचान तालिब के रूप में की गई है. वहीं घटना के बाद एनडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोर की टीम युवती को खोजने में जुट गई है. मगर अभी तक शव नहीं मिला. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Purnea News: गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेलने के दौरान घटी घटना
SDRF और गोताखोर शव को खोजने में जुटी:युवती के डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. बरसात एवं नेपाल के द्वारा पानी छोड़ने के बाद इलाका जलमग्न हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव बहकर काफी दूर चला गया होगा. जिसके वजह से शव को ढूंढने में परेशानी हो रही है. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर युवती के शव खोजने में जुटी गई है. वहीं घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
बनमनखी और कस्बा में हो चुकी है मौत: इससे पहले पूर्णिया के बनमनखी में नहर में पैर फिसलने से युवक की मौत हो गई थी. वहीं पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के गुरही पंचायत के लहसुना गांव में खेलने के दौरान गड्ढे में भरे बरसात के पानी में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई थी. मृत बच्चे की पहचान 6 वर्षीय मीठी कुमारी और 7 वर्षीय नीशू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों बच्चियां साथ में खेल रही थीं. तभी पैस फिसलने के कारण गड्ढे में चली गयी.