बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली और इलेक्शन को लेकर एक्शन में दिखे DSP, संवेदनशील इलाकों में मॉकड्रिल

पुलिस बल सम्राट चौक, सुदिन चौक, सिटी, रामबाग, गुलाबबाग, खुशकीबाग होते हुए नेवालाल चौक पहुंचे. एक-एक करके उन्होंने संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया. इस पहल की आम जनता खूब तारीफ कर रही है.

मॉक ड्रिल करते पुलिस बल के जवान

By

Published : Mar 19, 2019, 9:30 AM IST

पूर्णिया: जिले में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर की स्थिति को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था का हाल जानने के लिए डीएसपी आनंद कुमार पांडे सोमवार को पैदल सड़क पर निकले. दरअसल होली और लोकसभा चुनाव के नामांकन की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. इसको लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई है.

मॉक ड्रिल पर निकले डीएसपी

सोमवार को सदर डीएसपी अपने दल-बल के साथ गाड़ी की बजाए पैदल मॉक ड्रिल कर संवेदनशील इलाकों में पहुंचे. डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर शहर का जायजा लेने के साथ-साथ होली के त्यौहार से पहले शहर में शांति व्यवस्था बहाल करना था. लिहाजा, पुलिस की सैकड़ों टुकड़ियों के साथ सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडेय शहर भर में मॉक ड्रिल करने निकले.

इन इलाकों का किया दौरा
इस ड्रिल की शुरुआत तकरीबन 5 बजे मरंगा थाना से हुई. जहां से पैदल वे सम्राट चौक, सुदिन चौक, सिटी, रामबाग, गुलाबबाग, खुशकीबाग होते हुए नेवालाल चौक पहुंचे. एक-एक करके उन्होंने संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया.

लोगों की प्रतिक्रिया
जिला पुलिस बलों को वाहन के बजाए पैदल मुआयना करते देख रिहायशी लोगों ने इस पहल की सराहना की. सैकड़ों दलबल के साथ डीएसपी को एक्शन में देखकर हर कोई तारीफ कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details