बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: युवक ने नशे में खुद को बताया पुलिसवाला, सड़क पर किया हंगामा

युवक विनीत कुमार झा महेशखूंट मथुरा का रहने वाला है. बताया जाता है कि पहले तो यह युवक खुद को वन विभाग का गार्ड बताने लगा. लेकिन बाद में मामले को बढ़ते देख खुद को पुलिसवाला कहने लगा. इस युवक के खिलाफ पुलिस ने शराबबंदी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पूर्णिया में युवक ने शराब की नशे में खुद को बताया पुलिसवाला

By

Published : Sep 3, 2019, 9:16 PM IST

पूर्णिया: जिले में बहुत तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक व्यक्ति शराब पीकर नशे की हालत में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए लोगों पर धौंस जमा रहा है. वहीं पुलिस ने इसके बाद वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी पर शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शराब पीकर युवक ने किया सड़क पर हंगामा
दरअसल, वायरल वीडियो जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र के सुदीन चौक का है. जहां एक आदमी नशे की हालत में खुद को पुलिसवाला बताते हुए लोगों को वर्दी का खौफ दिखाकर अपशब्द बातें कह रहा है. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आदमी को गिरफ्तार कर लिया.

युवक ने शराब की नशे में खुद को बताया पुलिसवाला

पुलिस ने किया शराबबंदी का केस हुआ दर्ज

पुलिस ने जब पूछताछ किया का तो पता चला कि युवक विनीत कुमार झा महेशखूंट मथुरा का रहने वाला है. बताया जाता है कि पहले तो यह युवक खुद को वन विभाग का गार्ड बताने लगा. लेकिन बाद में मामले को बढ़ते देख खुद को पुलिसवाला कहने लगा. इस युवक के खिलाफ पुलिस ने शराबबंदी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले के बाद लोगों का कहना है कि जब पुलिस वाले ही शराबबंदी को नहीं मानते तो आम लोग क्या मानेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details