पटना:बिहार में शीतलहरका कहर (Weather Update Of Purnea) शुरू हो चुका है. दिनभर कनकनी वाली हवा चल रही है और हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण और पश्चिम दिशा से आने वाले ठंड हवा से शीतलहर का प्रकोप निरंतर जारी है. जिसने कनकनी (Cold Wave In Purnea) और ज्यादा ठंड बढ़ा दी है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें:अफसर हों तो ऐसे.... ठंड से ठिठुरते लोगों की मदद को पूर्णिया में सड़कों पर उतरे कमिश्नर और डीएम
ऐसे मौसम में खासकर मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. जो अपने कमाने खाने को लेकर रोजी-रोटी की जुगाड़ में निकलते हैं. इन मजदूरों के लिए चौक-चौराहे पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्णिया के मधुबनी चौक, भट्ठा बाजार और रामनगर पॉलिटेक्निक चौक पर रोजाना मजदूरों की हुजूम उमड़ पड़ती है. जहां अलाव की व्यवस्था न होने से मजदूर कड़ाके की ठंड में कांपने को मजबूर होते हैं. पूर्णिया मौसम केंद्र के प्रभारी एस के सुमन बताते हैं कि बंगाल की खाड़ी से होने वाले कम दबाव का क्षेत्र और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंड हवा के कारण शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है.