बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Weather Update : शीतलहर का प्रकोप जारी, अलाव की व्यवस्था न होने से ठिठुर रहे लोग

पूर्णिया में शीतलहर के प्रकोप से लोग परेशान हो गए हैं. सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही है. रोजी-रोटी के सिलसिले में उन्हें बाहर जाना पड़ता है लेकिन उनके लिए अलाव के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

etv bharat
शीतलहर

By

Published : Jan 10, 2022, 8:23 AM IST

पटना:बिहार में शीतलहरका कहर (Weather Update Of Purnea) शुरू हो चुका है. दिनभर कनकनी वाली हवा चल रही है और हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण और पश्चिम दिशा से आने वाले ठंड हवा से शीतलहर का प्रकोप निरंतर जारी है. जिसने कनकनी (Cold Wave In Purnea) और ज्यादा ठंड बढ़ा दी है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

इसे भी पढ़ें:अफसर हों तो ऐसे.... ठंड से ठिठुरते लोगों की मदद को पूर्णिया में सड़कों पर उतरे कमिश्नर और डीएम

ऐसे मौसम में खासकर मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. जो अपने कमाने खाने को लेकर रोजी-रोटी की जुगाड़ में निकलते हैं. इन मजदूरों के लिए चौक-चौराहे पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्णिया के मधुबनी चौक, भट्ठा बाजार और रामनगर पॉलिटेक्निक चौक पर रोजाना मजदूरों की हुजूम उमड़ पड़ती है. जहां अलाव की व्यवस्था न होने से मजदूर कड़ाके की ठंड में कांपने को मजबूर होते हैं. पूर्णिया मौसम केंद्र के प्रभारी एस के सुमन बताते हैं कि बंगाल की खाड़ी से होने वाले कम दबाव का क्षेत्र और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंड हवा के कारण शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है.

ठंड से परेशान लोग.

ये भी पढ़ें:कोरोना और ठंड के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना भूल गया प्रशासन, बड़ा सवाल लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

'हमलोगों को रोज कमाने के लिए सुबह-सुबह ही निकलना पड़ता है. जिस कारण उस वक्त ठंड बहुत ज्यादा रहती है. अगर उस वक्त अलाव की व्यवस्था होती, तो हम लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगा. हम लोग जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि पॉलिटेक्निक चौक के साथ मुख्य चौक पर जलावन की व्यवस्था की जाए ताकि हम लोग सुरक्षित हो सके और रोजी-रोटी कमा सके.,-गुडडू आलम, मजदूर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details