पूर्णिया: कोरोना काल में रक्त संकट को देखते हुए त्रिदेव भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का आयोजन युवा जागृति मंच की ओर से किया गया है. जिसका मकसद शहर में खाली पड़े ब्लड बैंकों से रक्त की कमी को दूर करना है. वहीं युवा जागृति मंच की ओर से लगाए गए इस रक्तदान शिविर में काफी तादाद में लोग रक्तदान करने पंहुच रहे हैं.
अब तक 86 यूनिट ब्लड हुए कलेक्ट
शहर से लगे रजनी चौक स्थित त्रिदेव विवाह भवन में युवा जागृति मंच का 31 वां विशाल रक्तदान शिविर लगाया है. वहीं कोरोना काल में लगाए गए रक्तदान जागरूकता अभियान सह कैंप में लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सुबह से ही रक्तदाताओं के रक्त देने का सिलसिला जारी है. वहीं अब तक 86 यूनिट ब्लड का संग्रह किया जा चुका है.
पूर्णिया: बैंकों में ब्लड की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन
कोरोना काल में अस्पतालों में ब्लड बैंक मेें बल्डों को कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया. रक्तदान शिविर का अहम मकसद कोरोना काल में रक्त कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध कराना है. साथ ही इसका मकसद थैलेसीमिया पेशेंट ,गर्भवती महिला समेत ऐसे ही दूसरे जरूरतमंद की मदद करना है.
भरे जाएंगे शहर के ब्लड बैंक
युवा जागृति मंच के संस्थापक कार्तिक चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में अस्पतालों में ब्लड बैंक मेें बल्डों को कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया. रक्तदान शिविर का अहम मकसद कोरोना काल में रक्त कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध कराना है. साथ ही इसका मकसद थैलेसीमिया पेशेंट ,गर्भवती महिला समेत ऐसे ही दूसरे जरूरतमंद की मदद करना है.
नियमित रक्तदान है जरूरी
इस बाबत ब्लड डोनरों ने बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में नए खून के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होती है. जिससे कि शरीर के विकार नष्ट होते हैं. जिससे शरीर को स्वस्थ और सेहतमंद रखने में मदद मिलती है. वहीं कोरोना काल में जिस प्रकार ब्लड बैंक खाली पड़ चुके हैं. सभी को रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है, ताकि हर एक जरूरतमंद की मदद की जा सके.