मुस्कान की हत्या के बाद किन्नर समुदाय में गुस्सा, देशभर से हो रहा है जुटान
किन्नर मुस्कान की हत्या की खबर का पता चलते ही भारी संख्या में देश भर के किन्नर मुस्कान के घर पहुँचने लगे हैं. किन्नर समुदाय की दाद गुरू सोना ने बताया कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है. टना से नाराज किन्नर समुदाय के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पूर्णिया: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. नकाबपोश अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के सनौली चौक के पास दिनदहाड़े किन्नर समुदाय के सरदार मुस्कान को सिर में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बताया जाता है कि हथियारों से लैश दो बाइक सवार अपराधी पहले से ही घात लगाकर किन्नर के सरदार का इंतजार कर रहे थे. घटना से नाराज किन्नर समुदाय के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
'प्रशासन पर है भरोसा'
किन्नर मुस्कान की हत्या की खबर का पता चलते ही भारी संख्या में देश भर के किन्नर मुस्कान के घर पहुंचने लगे हैं. किन्नर समुदाय की दाद गुरू सोना ने बताया कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है. वह लोगों को आशीर्वाद देते हैं और उनके दिए हुए पैसे से उनका परिवार चलता है. उन्होंने कहा कि आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अपराधी के विजुवल देख आगे की कार्रवाई करने की बात कही जाएगी. उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सकेगी.